अल्मोड़ा: सुबह 09 से 04 बजे तक चल रहीं पशुपालन विभाग की एंबुलेंस सेवा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पशुपालन विभाग की एंबुलेंस सेवा शुरू हुई थी। यह सेवा सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ही संचालित हो रही है।

पशुपालकों के लिए शुरू हुई यह सेवा

ऐसे में इस अवधि के बाद बीमार पशुओं के उपचार के लिए पशुपालकों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इस सेवा के शुरू होने से कुछ समय पहले पशुपालकों को घर पर ही बीमार पशुओं को उपचार मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन इस सेवा का पशुपालकों को खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया गया है कि जिले में ताड़ीखेत, सल्ट, द्वाराहाट, लमगड़ा विकासखंड के पशुपालकों को राहत पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की तर्ज पर पशुपालन विभाग ने 1962 नंबर की मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की। जिससे पशुपालकों को घर बैठे ही उनके पशुओं के उपचार की सुविधा मिले सके लेकिन पशुपालकों को इस सेवा का लाभ सुबह 09 से शाम 04 बजे तक ही मिल पा रहा है। इसके बाद एंबुलेंस का संचालन रोक दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को यह सुविधा इस समय अवधि के बाद नहीं मिल पाती। जिससे लोगों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही है।