अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एक प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षकों को आराम फरमाना भारी पड़ गया। इससे उनके वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।
सीईओ हेमलता भट्ट ने किया नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटारमल का औचक निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नजदीकी विकासखंड में हवालबाग के प्राथमिक स्कूल कटारमल में तैनात दोनों शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय बरामदे में आराम करते मिले। जिनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल सीईओ हेमलता भट्ट ने बीते सोमवार को नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटारमल का औचक निरीक्षण किया।
दो शिक्षकों के रोके वेतन
इस दौरान स्कूल में अव्यवस्थाएं सामने आईं। साथ ही विद्यालय में तैनात दोनों शिक्षक शिक्षण कार्य करने के बजाय बरामदे में बैठे मिले। विद्यालय में उपस्थित सभी 13 विद्यार्थियों को एक ही कक्षा में संयुक्त रूप से बैठाया गया था और उनका किसी भी विषय की कोई क्लास संचालित नहीं हो रही थी। वहीं शिक्षक उपस्थिति पंजिका में दोनों शिक्षकों ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। साथ ही उपस्थिति पंजिका में उपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति अंकित नहीं की गई थी। इसके अलावा प्रधानाध्यापक मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित कोई भी अभिलेख सीईओ के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके। सीईओ ने इसे शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापक को सभी अभिलेखों के साथ उप शिक्षाधिकारी कार्यालय हवालबाग में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही आराम फरमाने के मामले की गंभीरता और शिक्षकों की इस लापरवाही को देखते हुए सीईओ ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ उनका स्पष्टीकरण लेने के आदेश उप खंड शिक्षाधिकारी को दे दिए हैं।