अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अग्निवीर भर्ती रैली का दूसरा चरण बीते कल सोमवार से शुरू हो गई है।
अग्निवीर भर्ती रैली
जो रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सोमवार को शुरू हो गया है। इसमें नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए पहले दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तर प्रदेश के अमेठी, वाराणासी समेत लखनऊ भर्ती कार्यालय के अधीन जिलों के युवकों ने हिस्सा लिया। इस भर्ती रैली में करीब 900 युवक शामिल हुए। रैली में 16 हजार मीटर की दौड़, बीम, गड्ढा, जिग जैग बैलेंस में युवाओं का परीक्षण किया गया। जिसके बाद सफल युवकों का शारीरिक और चिकित्सकीय परीक्षण होगा।