अल्मोड़ा: 09 जुलाई से शुरू होगी श्री लक्ष्मी भण्डार की रामलीला की तालीम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब की एक बैठक हुई।

बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा

जिसमें आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा होने के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि श्री लक्ष्मी भण्डार द्वारा कराई जाने वाली रामलीला की तालीम दिनांक 9 जुलाई से कराई जाएगी। संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब एक सांस्कृतिक संस्था का दायित्व पूरे ईमानदारी से निभा रही है और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर ही है। साथ ही बैठक में पूर्व में आयोजित किये जाने वाले जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर भी निर्णय लिया गया कि पूर्व की भाँति ही इस कार्यक्रम को मनाया जाएगा। जिसमे मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन , सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर चर्चा की गई। जिसे आगामी बैठकों में निश्चित किया जाएगा।

इन्हें पुरस्कार मिलने पर जताया हर्ष

संस्था के सभी सदस्यों ने उत्तराखंड साहित्य रत्न (गुमानी पन्त) पुरुस्कार राजेन्द्र बोरा त्रिभुवन गिरी को मिलने पर व रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड द्वारा राज्यपाल पुरुस्कार विनीत बिष्ट को मिलने पर हर्ष व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि राज्य के दो बड़े पुरुस्कार संस्था के सदस्यों को मिलना हर्ष का विषय है संस्था के इन सदस्यों ने निश्चित रूप अल्मोड़े जिले व संस्था का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि संस्था अल्मोड़ा कि सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए आगे बढ़ रही है और नित्य आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब रामलीला नए नए प्रसंगों को लेकर आते रहा है और आगे को भी इसी प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे। रामलीला महोत्सव व जन्माष्टमी महोत्सव के लिए कई समितियों का भी गठन किया गया।

संस्था के सदस्य अरूण रौतेला की माता के निधन पर दी श्रद्धांजलि

जिसके बाद अंत मे संस्था के सदस्य अरुण रौतेला की माता के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और मृत आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई।

बैठक में रहें उपस्थित

बैठक में संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, सचिव विनीत बिष्ट, उपसचिव रोहित साह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी, सुबोध नयाल, चंचल तिवारी, विजय चौहान, भारत गोस्वामी, चंद्रशेखर कांडपाल, दीवान कनवाल, कैलाश साह,अजय साह,योगेश जोशी, वीरेंद्र बिष्ट,मनिकरण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।