अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर जारी है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल की सुरक्षा दीवार गिरी
वहीं लगातार हो रही बारिश से रानीखेत के तहसील क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी में स्कूल की कई कक्षा कक्षों की सुरक्षा दीवार टूट गई। बताया गया है कि इससे विद्यालय के कई कक्षा कक्ष में खतरा बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, कक्षा 11 एवं 12 के कमरे के पीछे की मुख्य सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे विद्यालय के यह भवन गिरने का खतरा बढ़ गया है।
पुराना और जीर्णशीर्ण हुआ भवन
बताया गया है कि वर्ष 1988 में जूनियर हाईस्कूल के रूप में यह स्कूल स्थापित हुआ। इस कॉलेज में 150 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। यह भवन काफी पुराना और जीर्णशीर्ण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मांग करने के बावजूद यहां नया भवन नहीं बन सका है। स्थानीय अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण कर शासन को नए भवन के लिए पर्याप्त बजट दिलाया जाना चाहिए।