अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में स्थित महिला अस्पताल में कार्मिकों की कमी काफी बनी हुई है। इससे मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
अस्पताल में खाली पद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि महिला अस्पताल में सृजित मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका और निश्चेतक का एक-एक पद खाली है। स्त्री रोग विशेषज्ञ और सिस्टर के पांच-पांच स्वीकृत पदों में से एक-एक, वार्ड आर्या के सात पदों में से पांच पद खाली हैं। अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों की भी कमी है। नर्सिंग अधिकारी (उपचारिका) के 11 पद सृजित हैं जिसके सापेक्ष आठ पद खाली हैं। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चीफ फार्मासिस्ट के तीन स्वीकृत पदों में से एक पद खाली है।
सीएमओ ने कहीं यह बात
इस संबंध में डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा ने बताया कि महिला अस्पताल में खाली पदों पर नियुक्ति शासन स्तर से ही संभव है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।