अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मां नंदा सर्वदलीय समिति की बीते कल रविवार को बैठक आयोजित हुई।
दो दिन मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव
जिसमें जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से दो दिवसीय महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कहा कि पांच सितंबर को महोत्सव के पहले दिन गरबा और डांडिया समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छह सितंबर को नगर में राधा-कृष्ण की झांकी समेत मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस नृत्य में प्रतिभाग करने के लिए महिलाएं कराएं पंजीकरण
इस मौके पर बताया कि जो महिलाएं गरबा और डांडिया नृत्य में भाग लेना चाहती हैं, वह 19 जुलाई को शाम चार बजे नंदा देवी मंदिर परिसर में पहुंचे अपना पंजीकरण करा सकती हैं।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, लकी वर्मा, गीता आर्या, गीता पांडे, राधा राजपूत, ज्योति रावत, सुधा पंत, निर्मला जोशी, प्रेमा बिष्ट, राजेश्वरी मौजूद रहें।