अल्मोड़ा में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं कई ग्रामीण सड़कें भी बंद होने की खबर है।
बारिश का दौर
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल बारिश का दौर जारी है। तड़के से करीब पांच बजे तक झमाझम बारिश से जहां सल्ट में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अल्मोड़ा जिला मुख्यालय की सड़कें भी कई स्थानों पर पानी से लबालब भर गईं। वहीं चमकना-अधे, हिनोना-काने खलपाती, जैंती-नया संग्रोली, दौलाघट-रिखे सिलानी, मनान-क्लेत-सिलंगिया सड़क बंद रहे।