अल्मोड़ा: UKSSSC की वन दरोगा भर्ती परीक्षा में 3080 अभ्यर्थी थे पंजीकृत, 1730 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल रविवार को UKSSSC की वन दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई।

परीक्षा का आयोजन

जो शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिला मुख्यालय में परीक्षा के लिए बनाए गए 10 केंद्रों में 3080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 1350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1730 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसमें जिला मुख्यालय के एडम्स गर्ल्स इंटर काॅलेज में 288 में से 133, अल्मोड़ा इंटर काॅलेज में 336 में से 148, राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में 344 में से 136, एसएसजे विवि के लोअर कैंपस में 288 में 131, मिडिल कैंपस में 336 में से 152, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में 240 में से 105, आर्य कन्या में 312 में से 136, अटल उत्कृष्ट राइंका में 336 में 147,विवेकानंद बालिका इंटर काॅलेज जीवनधाम में 264 में से 113, विवेकानंद इंटर काॅलेज रानीधारा में 336 में से 149 ने आयोग की परीक्षा दी।