अल्मोड़ा: पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय भिटुली अल्मोड़ा में लगाई जागरूकता पाठशाला, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 19-07-2023 को थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या द्वारा मoकानि0 कविता के साथ उच्चतम प्राथमिक विद्यालय भिटुली, अल्मोड़ा में जाकर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी देकर गुड टच व बैड टच में फर्क समझाकर उन्हें जागरुक किया गया।

बच्चों को किया जागरूक

सभी बच्चों को अंजान लोगों से बात नहीं करने व अंजान लोगों के लालच में नहीं आने हेतु बताया गया। बच्चों को उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी दी गई तथा किसी के द्वारा परेशान करने पर अपने मम्मी पापा को डायल 112 में कॉल कर पुलिस को सूचना देने हेतु बताकर जागरूक किया गया।