अल्मोड़ा: नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 22.07.2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र सोमेश्वर ताकुला के सभागार में विकासखंड स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम वर्ष 2023-24 का आयोजन किया गया।

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम

इस अभियान में विकासखंड ताकुला के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय स्तर पर विविध प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं तथा प्रत्येक विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला विनय कुमार आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से बताया तथा बच्चों को नशे से दूर रहने और समाज के नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में विकासखंड स्तर पर निबंध चित्रकला, पोस्टर,स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निम्नलिखित छात्र छात्राओं ने उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन

1- निबंध प्रतियोगिता-प्राची आर्य प्रथम रा.इ.का. दड़मियां रिया नेगी द्वितीय अ.उ.रा.इ.का. सलौंज, शिवानी खर्कवाल तृतीय रा.इ.का. भूलखर्कवाल गांव

2- चित्रकला/ पोस्टर प्रतियोगिता-गौरव कुमार प्रथम अ.उ.रा.इ.का.सलौंज दिव्य ज्योति बिष्ट द्वितीय रा.उ.मा.वि. लोद, शुभांगी बेरी व संजय बिष्ट तृतीय

3- स्लोगन प्रतियोगिता-दीक्षा भोजक प्रथम प्रियंका नेगी द्वितीय मीनाक्षी राणा व संजना नेगी तृतीय

4-नाटक प्रतियोगिता – रा उ मा वि लखनाड़ी प्रथम रा.इ.का. मनान द्वितीय रा.इ.का. मनसारीनाला चौड़ा तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र जोशी,राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक के अध्यक्ष शंकर सिंह भैसोड़ा, अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. सलौंज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार चौधरी, दिनेश तिवारी, केशव दत्त जोशी, ललित भाकुनी, ठाकुर सिंह बोरा, डॉंं. शैलजा आर्य, मनीषा, माधवी राणा, दुहिता मर्तोलिया, विवेक भट्ट, बलवंत राम आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।