अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जूझ रहें ग्रामीण, आठ हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट नगर सहित आसपास के 15 से अधिक गांवों में पेयजल संकट बढ़ गया है।

पेयजल संकट

द्वाराहाट नगर पंचायत के साथ ही गवाड़, कोटीला, ध्याड़ी, सलालखोला, बमनपुरी, भुमकिया,कौंला, जामड़, पूजाखेत, उटौड़ा सहित 15 से अधिक गांवों की प्यास बुझाने वाली रामगंगा पेयजल योजना बंद हो गई है। योजना के पंप हाउस की मोटर फुंकने से पेयजल आपूर्ति बीते पांच दिनों से ठप है, जिससे आठ हजार से अधिक की आबादी पानी को तरस गई है। लोगों को पानी के लिए बारिश के बीच प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंडपंप की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।