अल्मोड़ा: प्रथम सेमेस्टर में वंचित रहें प्रवेशार्थी ऑफलाइन करा सकते हैं पंजीकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में बीए प्रथम सेमेस्टर क ऐसे प्रवेशार्थी जिन्होंने तय सीमा तक अपना पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर नहीं किया।

ऑफलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया

उन्हें शासन की ओर से ऑफलाइन प्रवेश का मौका दिया गया है। इस संबंध में प्रवेश प्रभारी डाॅ. प्रभाकर त्यागी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय की ओर से समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें परिसर में आकर ऑफलाइन फार्म भरना होगा। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित छात्रों से पचास रुपये का पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। बाद में आवेदनों की संख्या के हिसाब से श्रेष्ठता सूची के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।