अल्मोड़ा में शुरू हुई रामलीला मंचन की तैयारियां, कलाकार कर रहें अभिनय व चौपाल का अभ्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला मंचन की तैयारियां चल रही हैं।

रामलीला का मंचन

जिसमें पात्रों को छंदों को गाने और अभिनय की बारिकियां सिखाई जा रही हैं। रामलीला मंचन को लेकर इन दिनों पात्रों को चौपाई, छंदों को गाने और विभिन्न किरदार को अभिनय के गुर सिखाये जा रहे हैं। रामलीला की तालीम में पात्रों को अभिनय और चौपाई का अभ्यास कराया जा रहा है। अल्मोड़ा के हुक्का क्लब, खत्याड़ी, राजपुरा, धारौनाला, नंदादेवी, कर्नाटक खोला, सरकार की आली समेत कई स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाता है।