अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठम डोल आश्रम अल्मोड़ा में दस दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित हुआ।
संस्कृत हमारी मूल भाषा, कभी न भूलें
इस शिविर का का समापन हो गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कृत के बिना हम भारत को नहीं जान सकते हमें यदि भारतीयता को बचाना है तो संस्कृत भाषा का संरक्षण जरूरी है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने कहां कि हमें संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना चाहिए। संस्कृत हमारी मूल है इस भाषा को हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए।