अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 2/08/2023 को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में आवारा छोडे़ गई गायों को पकड़ कर गौ सदन ज्योली भेजा गया।
आवारा गायों को भेजा जा रहा गौ सदन
जिसमें आज 02 गाय गौ सदन ज्योली भेजे गये। बताया गया है कि नगर पालिका द्वारा आवारा गायों को गौ सदन भेजने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा आवारा गोवंश को शहर में छोड़ने पर एक व्यक्ति का 5000=00 रु० का चालान कर नगद वसूली की गयी।
यह लोग रहें मौजूद
इस अभियान में सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह, हरीश, संजय, संदीप, बसंत, गिरीश, विनोद,सुनिल व चंदन लाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।