अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं अभी भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
जिलें में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से पांच सड़कें बंद हो गई है। जिसमें आवाजाही ठप है। इससे 22 गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कटा है। इससे छह हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से पीपना मनहैत-डंगूला, धौलादेवी-खेती, हिनोला काने- खलपाटी, धुधनिया बिष्ट -सुनगड़ी, खीड़ा-खजुरानी सड़कों पर आवाजाही ठप है।