अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर बीते कल रविवार को जिले भर के कार्मिक जिला मुख्यालय पहुंचे और सांसद आवास पर घंटी और थाली बजाई।
दी यह चेतावनी
इस दौरान कर्मियों ने धरना भी दिया। लेकिन जिले से बाहर होने के कारण उन्होंने अपने प्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा को मौके पर भेजा। कार्मिकों ने उनके माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उन्होंने कहा कि एक दिन के लिए सांसद या विधायक चुने जाने पर उन्हें आजीवन पेंशन मिलती है लेकिन अपने जीवन के कई साल जनता की सेवा में लगाने वाले कार्मिकों को पेंशन देने से हाथ पीछे क्यों कर रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी।
इस मौके पर यह लोग रहे शामिल
धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू महरा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, मंत्री युगल मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, मीना शर्मा, महेंद्र सिंह गुसाईं, हरिवंश बिष्ट, मोहन सिंह, मोहन जोशी, दीप चंद्र पंत, गणेश पालीवाल, हरीश फुलेरिया, अरुणा गौतम, अर्शिया नाज, लोकेश बिष्ट, जीवन लाल साह, खुशहाल महर, नितेश कांडपाल, देवेश बिष्ट, त्रिवेंद्र सिंह, मेघा मनराल, हीरा डोभाल, भोला दत्त पंत, बृजेश डसीला, संतोष गडकोटी, प्रेमा गड़कोटी सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।