अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले लोगों ने भू-कानून के लिए निकाला जुलूस, किया यह ऐलान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए मसूरी और खटीमा के शहीदों को लोगों ने श्रद्धांजलि दी गई।

धरना देने का किया ऐलान

जिसके बाद राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले लोगों ने अगनेरी मंदिर से तहसील मुख्यालय तक जुलूस निकाला और तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम और डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसील में सौंपा। जिसमें 11 सूत्रीय मांग पत्र में वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण, सशक्त भू-कानून और 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाणपत्र बनाने के साथ ही स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग की गई है। 12 सितंबर को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना देने का भी ऐलान किया गया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रातव, गणेश जोशी, नारायण तिवारी, मदन कुमयां, परमान्द कांडपाल, प्रेमसिंह अटवाल, हीरा सिंह बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, कला कांडपाल आदि मौजूद रहे।