अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जागेश्वर धाम और सूर्य मंदिर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे आयोजित- सीडीओ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में इन दिनों योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को योग कराया जा रहा है। वहीं अब जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

योग का राज्य स्तर का कार्यकम होगा आयोजित

इस संबंध में आज मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने एक प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने योग दिवस पर जिले में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर जनपद में जागेश्वर धाम व प्राचीन कटारमल सूर्य मंदिर में योग का राज्य स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेंगे। इस बड़े आयोजन का उद्देश्य जनपद के प्रसिद्ध धामों का प्रचार करना व प्राचीन भारतीय योग परंपरा को देश विदेश पहुंचना है। जिससे अधिक से अधिक योग परंपरा से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ लें।