अल्मोड़ा: आंधी-तूफान ने मचाया कहर, सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, वाहन भी क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। वहीं बीते कल 13 जून को आए आंधी-तूफान ने पहाड़ में जमकर तबाई मचाई है।

आंधी-तूफान का कहर

वहीं अल्मोड़ा जिले में शाम को तेज बरसात और आंधी में विशालकाय पेड़ गिरने से सोमेश्वर-कौसानी हाईवे बंद हो गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ा ट्रैवलर वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ गिरने से हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. वाहन चालक और स्थानीय लोग पेड़ को काटने में जुटे रहे। इस बीच सड़क में पेड़ गिरने से कौसानी, गरुड़, ग्वालदम, बागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाने वाले लोग बीच रास्ते में फंसे रहे।