अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के जीजीआईसी रोड से बेस-करबला तक सिटी बस के संचालन का कार्य जल्द किया जाएगा। जिससे नगरवासियों को राहत मिलेगी। नगर पालिका की मासिक बैठक में जीजीआईसी से बेस-करबला के लिए सिटी बस के संचालन का निर्णय लिया गया। वहीं पटाल बाजार मार्ग में क्षतिग्रस्त स्थलों की मरम्मत करने समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।
विभिन्न स्थलों पर पैच कार्य एवं सुधारीकरण के संबंध में हुई चर्चा
पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाेशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटाल बाजार मार्ग में विभिन्न स्थलों पर पैच कार्य एवं सुधारीकरण के संबंध में चर्चा की गई।
10 रुपए से अधिकतम 25 रुपए तक हो सकता है सिटी बस का किराया
बैठक में तय किया गया कि पटाल बाजार में क्षतिग्रस्त स्थलों का चिन्हिकरण कर ढाई लाख रुपये की लागत तक कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई सिटी बस का संचालन जीजीआईसी तिराहे से बेस, करबला होते हुए मालरोड से जीजीआईसी तिराहे तक किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसका न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 25 रुपये तक किराया निर्धारित करने पर चर्चा हुई।
वाहनों के प्रवेश को अपरोच रोड बनाए जाने पर हुई चर्चा
वहीं शै: भैरव मंदिर के निकट निर्माणाधीन दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए एलआरसाह रोड से वाहनों के प्रवेश को अपरोच रोड बनाए जाने पर चर्चा हुई। इसके लिए पलिका ने कार्यदायी संस्था से डिजाइन के संबंध में वार्ता करने को अध्यक्ष और ईओ भरत त्रिपाठी को अधिकृत किया। बैठक में सदन ने अवगत कराया कि 12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके लिए सभासद सहयोग करेंगे।
बाजार में वाहनों की आवाजाही से हो रही दिक्कतों को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में अवर अभियंता ने प्रस्तुत निर्माण कार्योें के आगणनों को सदन की ओर से पालिका की वित्तीय स्थिति के अनुसार कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा बाजार में वाहनों की बढ़ती आवाजाही से हो रही दिक्कतों को देखते हुए भी जल्द निर्णय लेने पर चर्चा हुई।
उपस्थित रहे
इस मौके पर सभासद दीपा साह, आशा रावत, विजय पांडे, राजेंद्र तिवारी, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट, सचिन आर्या, तरन्नुम बी, दीप्ति सोनकर, मनोज जोशी, ईओ भरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।