अल्मोड़ा में प्रायः दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के न्याय पंचायत चनौदा में भी लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल कर दिया। इससे पहले भी बंदर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
कटखने बंदरों ने आंगन में बैठी महिला के ऊपर किया हमला
बुधवार को गुरुड़ा गांव निवासी धना देवी अपने घर के आंगन में बैठी थी। इसी बीच बंदरों ने उन पर हमला कर दिया। वन पंचायत सरपंच लीला बोरा ने कहा बंदरों, जंगली सूअरों और गुलदार के आतंक से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं। जंगली जानवर उनकी खेती को चौपट करने के साथ ही उनके मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं।
कटखने बंदरों को पकड़ने और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग
उन्होंने वन विभाग से कटखने बंदरों को पकड़ने और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने घायल धना देवी को मुआवजा देने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण कई बार विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।