अल्मोड़ा: गर्मी के साथ बढ़ने लगा पेयजल संकट, नौले-धारों का भी जलस्तर घटा, टैंकरों से बुझ रहीं लोगों की प्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गर्मी बढ़ने के साथ पानी का संकट भी बढ़ रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी का बढ़ रहा संकट

मिली जानकारी के अनुसार जिले के लमगड़ा, धौलादेवी, भैसियाछाना, ताकुला और हवालबाग, सल्ट विकासखंड क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है। यहां हालात ये हैं कि नल सूखे हैं और लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं गर्मी बढ़ने से नौले-धारों में जलस्तर घटने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टैंकरों से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीं जल संस्थान ने विभिन्न स्थानों में टैंकर और डंपर से 33 हजार लीटर पानी बांटकर उन्हें राहत पहुंचाई।