अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राजशेखर नारायण निवासी हंस हैण्डूलम, डीनापानी का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल एस 22 जिसकी कीमत उनके द्वारा डेढ़ लाख रुपये बताई गयी। साथ ही कसार देवी क्षेत्र में खोने की सूचना कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को दी गयी तथा कीमती फोन खोने से काफी परेशान थे।
पुलिस ने अथक प्रयासों से ढ़ूढ़ा फोन
कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात कानि0 केशव भौत द्वारा मोबाइल स्वामी को मोबाइल ढूढ़ने का भरोसा दिलाकर कसारदेवी क्षेत्र में मोबाईल की लोकेशन के आधार पर ढूढखोज करते हुए अथक प्रयासों से उक्त खोये मोबाईल को ढूढ़कर सही सलामत मोबाईल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
जताया आभार
अपना खोया हुआ कीमती फोन वापस पाकर मोबाईल स्वामी राजशेखर नारायण अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के जवान केशव भौत का आभार व्यक्त कर अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा की गयी।