अल्मोड़ा: पहाड़ की शांतवादियों में बढ़ रहे आपराधिक मामले, जिलें में तीन साल में हुई 11 लोगों की हत्या

अल्मोड़ा जिले में भी हत्या जैसी घटनाएं बढ़ने लगी है। इस शांत पहाड़ में अब हत्या को अंजाम देने की खबरें सामने आ रही है।

आंकड़ों में खुलासा

अल्मोड़ा जिले में तीन साल में हत्या की 11 घटनाएं दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार नगर क्षेत्र में हत्या की सबसे अधिक घटनाएं हुईं हैं। नगर में तीन साल में चार लोगों की हत्या हुई है। हत्या के मामले में जिले का लमगड़ा विकासखंड दूसरे नंबर पर है। पिछले तीन साल में वहां तीन लोगों की हत्या हुई। द्वाराहाट, चौखुटिया, सोमेश्वर, भतरौंजखान क्षेत्र में भी एक-एक व्यक्ति की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस ने हत्या के इन सभी मामलों को सुलझाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है लेकिन ये आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं, जो एक बड़ा चिंता का विषय है।