अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत आज शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
डीएम ने दिए यह निर्देश
इस बैठक में जनपद में संचालित आरआईडीएफ के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में 63 करोड़ रुपए की की स्वीकृत 23 नई योजनाएं की जानकारी दी गई। साथ ही कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं गतिमान हैं, उनमें तेजी लाते हुए समयंतर्गत कार्य पूर्ण किया जाए। कार्यों में ठेकेदार की लापरवाही और टाइमलाइन के अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विकास योजनाओं में विशेष रुचि लेकर कार्य करें।
यह लोग रहें मौजूद
इस बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत, मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।