अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के तहत निशुल्क योग शिविर जारी, ममता किरौला करा रही योगाभ्यास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत निशुल्क योग शिविर जारी है।

योग शिविर

यह निशुल्क योग शिविर दीनदयाल उपाध्याय इनोवर्स जगदीश होटल खत्याड़ी अल्मोड़ा में ममता किरौला द्वारा किया जा रहा है। योग का संचालन 21 मई से 21 जून तक हो रहा है।