अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दुग्ध संघ ने कुछ समय पहले उत्पादकों को दोहरा लाभ पहुंचाकर उनकी आय बढ़ाने की पहल शुरू कर दी है।
गोबर की उपलों से मिलेगा फायदा
जिसमें बताया गया है कि उत्पादक दुग्ध उत्पादन के साथ ही गोबर के उपले बनाएंगे, जिसे दुग्ध संघ 500 रुपये क्विंटल खरीदेगा। दरअसल दुग्ध संघ पूर्व में बॉयलर को गर्म करने के लिए मैदानी क्षेत्रों से फ्यूल ब्रिकेट मंगाता था, जिसमें उसका काफी पैसा खर्च होता था। लेकिन अब गोबर की उपलों से यह काम किया जाएगा। संघ अब गोबर के उपलों से बॉयलर को गर्म करेगा। इससे आय वृद्धि में लाभ होगा।