अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सप्ताह के छठे दिन कार्यालयी कर्मचारियों, मा० सभासदों, स्वयं सहायता समूहों, पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों आदि के मध्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत डे०एन०यू०एल०एम० की महिलाओं द्वारा दुगालखोला वार्ड में स्थित मूर्ति विर्सजन क्षेत्र में जोगानौला के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा आकाशवाणी केन्द्र अल्मोड़ा के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धित विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु शहरी विकास विभाग देहरादून से नोडल अधिकारी राज्य मिशन मैनेजर लक्ष्मण सिंह अल्मोड़ा में उपस्थित हुए हैं।
नगर के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया गया कि विगत दिवसों की भांति सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला तिराहा, बालेश्वर आयकर भवन बल्डीटी, लक्ष्मेश्वर सी०एम० ओ० कार्यालय के पास, टम्टा मौहल्ला, नन्दा देवी एवं धारानौला में जिला न्यायाधीश गणों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है विगत दिवसों में चलाये गये इन स्वच्छता अभियानों से स्वच्छता के क्षेत्र में आम जनता जागरूक हुई है।
कार्यक्रम में 10 पर्यावरण मित्र होंगे सम्मानित
दिनांक 18-06-2023 का कार्यक्रम स्वच्छता मेगा ड्राइव के रूप में प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 10 पर्यावरण मित्र अमित पुत्र अह जुगल, बृजेश पुत्र ध्यान सिंह, शनि पुत्र सुरेश, प्रियाशु पुत्र नरेश, सागर पुत्र रमन, कार्तिक पुत्र राजेश, संदीप पुत्र कालीचरन, जयकिशन पुत्र जगदीश, धीरज पुत्र मदन, अजय पुत्र हरकेश को सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छता कार्यक्रम सिमकनी मैदान के आस-पास के क्षेत्रों में किया जायेगा। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के छात्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं, पी०एम०स्वनिधि के लाभार्थियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा आदि उपस्थित रहेंगे।
उपस्थित रहे
स्वच्छता अभियान में कमल कुमार पाठक, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भण्डारी, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, बसन्त बल्लभ पाण्डे, रमेश तिवारी, दीपा जोशी, गीता भटट सहित स्वयं सहायता समूह से दुगाल खोला वार्ड से इन्द्रा दुर्गापाल, मन्जू विरी, भगवती दुरुरानी, नीलम दुर्गापाल जोशी, गंगा पवार, मीना लोहनी, रमा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।