बागेश्वर: पुलिस ने फरार चल रहे 01 NBW वारंटी को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है।‌पुलिस अधीक्षक, महोदय हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है l

पूछताछ की कार्यवाही

उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक‌ 17-06-23 को धारा 138 एन0 आई0 एक्ट का वारंटी मोहित शाह पुत्र राजेंद्र लाल शाह निवासी जोगियानी रो पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास कोतवाली बागेश्वर* जो लंबे समय से लगातार फरार चल रहा था तथा माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट भी जारी किया गया था। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांकः17-06-23 की शाम हल्द्वानी से उक्त NBW वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 18.06.23 को माननीय न्यायालय बागेश्वर में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.उ0नि0 गोविंद बल्लभ भट्ट

  1. हेड कांस्टेबल सुनील बहुगुण