अल्मोड़ा: आज से कक्षा 06 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, 42,697 विद्यार्थी पंजीकृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में कक्षा 06 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की आज से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है।

इतने विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इस संबंध में बताया गया कि जिले में 453 सरकारी विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कुल 42,697 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जूनियर में 4047, हाईस्कूल में 4894, इंटरमीडिएट में 33,756 विद्यार्थी अर्द्ध वार्षिक देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसमें कक्षा छह, सात, आठ की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12 बजे होगी। वहीं द्वितीय पाली दोपहर एक से शाम 3.30 बजे तक होगी। जबकि कक्षा नौ, 10, 11 और 12 की परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर एक से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी।