अल्मोड़ा: बारिश के बाद आठ ग्रामीण सड़कें बंद, आवाजाही प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज भी बारिश के आसार जताए गये है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

वहीं बारिश के कारण आठ ग्रामीण मार्गों पर आवाजाही बंद रही। मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से रविवार का आठ ग्रामीण सड़कों में यातायात ठप रहा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार से रविवार सुबह तक जमकर बारिश हुई। जिसके चलते आठ ग्रामीण सड़कों खीरा-खजुरानी, उडालीखान-भेल्टगांव, डूंगरी, खेती-जतेश्वर, भ्यारी-मेरगांव, फाराखोली-मल्ली म्योली, कोसानी-डोनी, उड्यूड़ा-थपनियां में भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिस कारण रविवार को आवाजाही प्रभावित रहीं। वह प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है।