अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के एनटीडी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंदरों का आतंक बना हुआ है।
बंदरों ने छात्र पर किया हमला
जो एक बड़ा चिंता का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीते कल शुक्रवार को एनटीडी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय से लौट रहे छात्र पवन कुमार पर बंदरों ने हमला कर दिया। इससे पवन कुमार घायल हो गया। इसके बाद शिक्षक बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया। बताया जा रहा है कि बच्चे के बाए हाथ को बंदरों ने काटकर लहुलुहान कर दिया था, बच्चे के हाथ में दो टांके लगाए गए है। बंदरों का बढ़ता आतंक एक बड़ी समस्या बन गया है।