अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 15/08/2023 मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में भव्य परेड का आयोजन किया जाना है। जिसमें 24 यू . के . बालिका वाहिनी एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स, 77 यू . के . बटालियन एन .सी.सी. अल्मोड़ा के कैडेट्स मिलकर शानदार परेड का प्रदर्शन करेंगें।
परेड का किया जा रहा अभ्यास
इस अवसर पर दोनों बटालियन की परेड का अभ्यास संयुक्त रूप से 24 यू.के. बालिका वाहिनी की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले . (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में किया जा रहा है । एन.सी.सी. के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को सार्थक करते हुए कैडेट परस्पर मिलकर परेड का संयुक्त आयोजन कर रहे हैं । परेड का नेतृत्व फर्स्ट कमांडर अंडर ऑफिसर संगीता तिवारी 24 यू.के. बालिका वाहिनी एन .सी .सी . तथा अंडर ऑफिसर मयंक लोहनी 77 यू . के . बटालियन एन.सी.सी. द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है । वही सेकेंड कमांडर का कार्यभार संयुक्त रूप से सार्जेण्ट निशा बिष्ट 24 यू .के. गर्ल्स बाटिलयन तथा गौरव पुरी 77 यू.के. बटालियन एन.सी.सी.तथा शिवाजी गॉर्ड की गॉर्ड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफिसर डिम्पल 24 यू के. बालिका वाहिनी अल्मोड़ा द्वारा संभाला जाना है। परेड को पाँच कंटीजेंट में बांटा गया है।
यह लोग शामिल
प्रथम कंटीजेंट रानी लक्ष्मबाई का नेतृत्व अंडर ऑफिसर प्रीति पाण्डे, द्वितीय कंटीजेंट तीलू रौतेली का नेतृत्व सार्जेण्ट निधि कार्की , तृतीय कंटीजेंट गौरा देवी का नेतृत्व कैडेट अंजली कनवाल, चतुर्थ कंटीजेंट महाराणा प्रताप का नेतृत्व कैडेट कविता दोसाद तथा पंचम कंटीजेंट सरदार भगत सिंह का नेतृत्व कैडेट सागर सिंह डसीला द्वारा किया जाना है।