अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा सोमेश्वर हाईवे में ग्वालाकोट के समीप एक ऑल्टो कार गधेरे में गिर गई। जिसमें सवार 2 यात्री घायल हो गए। घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेजा गया है।
चालक को नींद की झपकी आने से 50 मीटर नीचे गधेरे में गिरी कार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को ऑल्टो कार संख्या UK 01 TA 4305 नैनीताल से कौसानी जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने पर गाड़ी सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गधेरे में जा गिरी।
घायल दंपति अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में हैं सेवारत
कार में दिल्ली के डॉक्टर दंपत्ति बैठे थे जिनका नाम डॉ. उमंग और डॉ. श्वेता है। जो कि अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में सेवारत हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को गधेरे के बाहर निकाला।
घायलों को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा भेजा गया
थानाध्यक्ष विजय नेगी का कहना है कि घायलों को पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन से बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा भेजा गया है। जबकि कार के चालक को हल्की चोट आई हैं।