अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। साउथ के थलाइवा रजनीकांत अल्मोड़ा के द्वाराहाट पंहुचे। अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास पर द्वाराहाट स्थित योगदा आश्रम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाया।
सुपरस्टार रजनीकांत ने अल्मोड़ा की प्राकृतिक सुंदरता का लिया नजारा
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को ऋषिकेश से द्वाराहाट पहुंचे रजनीकांत मंगलवार को योगदा बालकृष्णालय में स्वाधीनता दिवस मनाने के बाद पांडवखोली स्थित महावतार बाबा गुफा की ओर रवाना हुए। यहां महावतार बाबा की गुफा में करीब तीन घंटे का ध्यान लगाया। गुफा से बाहर निकल योगदा आश्रम के स्वामी केदारानंद से आध्यात्मिक चर्चा की। बुधवार को इस पैदल यात्रा के दौरान अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की। जिसके बाद वह पंतनगर को रवाना हुए।