अल्मोड़ा: पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा व यातायात नियमों के उल्लंघन पर 123 लोगों पर की चालानी कार्यवाही, वसूला 62,300 रूपए का जुर्माना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात/ प्रभारी इंटरसेप्टर को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/गंदगी करने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस की चालानी कार्यवाही

जिस पर अल्मोड़ा पुलिस के थाना/चौकी व यातायात पुलिस द्वारा दिनांक- 17.08.2023 को चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट,तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना नंबर प्लेट/दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 108 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी‌कार्यवाही कर 58,500 रूपये जुर्माना वसूला गया है। चेकिंग अभियान के दौरान ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग करने और गंदगी करने पर 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 3,800 रुपये जुर्माना वसूला गया।

पुलिस का अभियान जारी

इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्को मीटर से चेकिंग व ई चालान मशीन से चालानी कार्यवाही की गई। यह अभियान जारी है।