अल्मोड़ा: जिले में बंद सड़कों ने बढ़ाई दिक्कतें, तीन सड़कें बंद होने से 11 गांवों का सड़क से कटा संपर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश के बाद बंद सड़को से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। साथ ही जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

तीन सड़कें अब भी बंद

मिली जानकारी के अनुसार जिले में बारिश के बाद सौधार-पनुवाद्योखन, पैसिया-पिपना कलझीपा टनल, सुनाड़ी-मल्ला बिनौला सड़कें बंद हैं। इन सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप है। इससे 11 गांवों की तीन हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। इनका सड़क से संपर्क टूट गया है।

सड़कों को खोलने का काम जारी

इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि जेसीबी लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं। जल्द सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।