अल्मोड़ा: ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, पार्सल में निकले गत्ते के टुकड़े

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज के समय लोग ऑनलाइन खरीददारी ज्यादा करने लगे हैं। यह एक ट्रेंड सा बन‌ गया है। ऐसे में ऑनलाइन ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं।

पार्सल की जगह मिले‌ गत्ते

एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा का है। अल्मोड़ा के पुलिस लाइन निवासी राजेंद्र प्रसाद ने 29 अगस्त 2021 को अमेजन कंपनी से ऑनलाइन माध्यम से 36749 रुपये का मोबाइल मंगाया था। जिसका पार्सल नगर के संबंधित कंपनी के स्टोर पर डिलीवर हआ। जिसके बाद उन्होंने घर जाकर पार्सल खोला तो उसमें से गत्ते के टुकड़े निकले।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में दर्रे कराई शिकायत

जिसके बाद पीड़ित ने पार्सल स्टोर में दिखाते हुए शिकायत की लेकिन पार्सल लेने से मना कर दिया गया। उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित ने 25 नवंबर 2021 को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अमेजन इंडिया लिमिटेड और पीआरडी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

वापस मिली धनराशि

इसमें शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता आजाद खान ने पैरवी की। आयोग ने सुनवाई करते हुए अमेजन कंपनी को मोबाइल की कीमत 36749 रुपये, वाद व्यय दो हजार रुपये और क्षतिपूर्ति पांच हजार रुपये अदा करने का आदेश जारी किया। उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के आदेश के बाद पीड़ित को संबंधित कंपनी की ओर से 47423 रुपये का भुगतान किया गया है।