अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों में बनेंगे शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, होगी लोकपाल की तैनाती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विवि के संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे।

अस्तित्व में आएगा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

यह शिकायत निवारण प्रकोष्ठ जल्द अस्तित्व में आएगा
इसके साथ ही इनमें लोकपाल की तैनाती भी की जाएगी। इसमें विद्यार्थी अपनी समस्याओं को प्रकोष्ठ के सामने रखेंगे। उनकी समस्या का जल्द और गंभीरता से निवारण करना प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने परिसर और महाविद्यालयों को इसके निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद इससे विद्यार्थियों की समस्याओं के जल्द समाधान की उम्मीद जग गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।