अल्मोड़ा: जैंती पशु अस्पताल का 1.30 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प, पशुओं के अल्ट्रासाउंड जांच व गंभीर पशुओं के होंगे जटिल ऑपरेशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जैंती तहसील के पशुपालकों के लिए अच्छी और राहत की खबर सामने आई है।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

मिली जानकारी के अनुसार जैंती में वर्ष 1983 से संचालित पशु अस्पताल में 1.30 करोड़ रुपये से इस अस्पताल का कायाकल्प कर यहां आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा। जैंती पशु अस्पताल के नए भवन में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी। जिसके बाद यहां लोगों के बीमार पशुओं की अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी और यहां गंभीर पशुओं के जटिल ऑपरेशन भी हो सकेंगे। नए अस्पताल भवन के लिए 1.30 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।