अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 27.08.2023 को सोमेश्वर निवासी एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि दिनांक- 26.08.2023 को उसकी नाबालिग पुत्री उम्र-17 वर्ष अपनी सहेली उम्र-16 वर्ष के साथ स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए घर से सोमेश्वर बाजार गई थी, जो अभी तक वापस नही आयी है। जिस पर थाना सोमेश्वर में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। जिस पर रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदगी के मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ सोमेश्वर/ऑपेरशन व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदाओं की शीघ्र तलाश/बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
गुमशुदा को सकुशल बरामद किया
सीओ सोमेश्वर विमल प्रसाद प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के समस्त थानों को गुमशुदा की तलाश हेतु सूचित किया गया तथा गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन करते हुए थाना क्षेत्र व संभावित स्थानों पर ढूढखोज की गयी। थानाध्यक्ष सोमेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना संकलन कर दोनों नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं को दिनांक- 27.08.2023 को हल्द्वानी गैस गोदाम रोड के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिकाओं ने बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से हल्द्वानी चले गये थे।
परिजनों ने जताया आभार
नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदा होने पर परिजन काफी परेशान थे, अपनी बालिकाओं के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा खुश होकर सोमेश्वर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-म0उ0नि0 मोनी टम्टा, थाना सोमेश्वर
2-हे0कानि0 पवन कुमार, थाना सोमेश्वर
3-कानि0 वेद प्रकाश, थाना सोमेश्वर