अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश शुरू हो रही है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
वहीं बीते कल दोपहर बाद से मौसम में बदलाव हुआ। जिसमें तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। वहीं यहां हुई भारी बारिश से हुक्का क्लब के भवन की दीवार गिर गई तो अंधड़ से मंच क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान की खबर सामने आई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बिजली आपूर्ति रहीं ठप
इसके अलावा बारिश के बाद कैंट के पास लाइन में खराबी आने से माल रोड, चौघानपाटा, धारानौला सहित नगर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे बारह हजार की आबादी काफी प्रभावित हुई।