अल्मोड़ा: शोभायात्रा के साथ लाए गए कदली वृक्ष, मां नंदा सुनंदा के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ऐतिहासिक और पौराणिक प्रसिद्ध मां नंदा देवी का मेला शुरू हो गया है। जो अपने रंग बिखेर रहे हैं।

कदली वृक्ष लाने के लिए शुरू हुई शोभायात्रा

जिस पर शुक्रवार को कदली वृक्ष लाने के लिए शोभायात्रा शुरू हुई। भक्त फलसीमा से कदली वृक्षों को वाहन से साईं मंदिर लेकर आए। इस दौरान छोलिया नृत्य के साथ भक्त मां नंदा सुनंदा के जयकारे लगाते रहे। इसके साथ जयकारे लगाते हुए फलसीमा से कदली वृक्षों को लाया गया और इसके बाद मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण हुआ। पंडित लीलाधर जोशी, तारा दत्त जोशी ने देर रात मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और पूजा संपन्न कराई।

आज है महाअष्टमी

आज नंदाष्टमी है। आज शनिवार को महाअष्टमी को मां नंदा-सुनंदा के पूजन के लिए भक्तों का मंदिर में प्रवेश सुबह चार बजे से शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को उमड़ रहें हैं।