अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली रैली में शामिल होने दिल्ली को रवाना हो गए हैं।
एक अक्टूबर के कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग
जिसमें पुरानी पेंशन बहाली रैली के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की रैली में प्रतिभाग करने हेतु विकास खण्ड हवालबाग से कर्मचारियों की टोली शनिवार को ब्लाक मंत्री राजेन्द्र सिंह लटवाल के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जिसे शुक्रवार को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचसी गडकोटी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम दिल्ली में एक 1 अक्टूबर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी।
यह लोग मौजूद
दिल्ली जाने वाली टीम में एनएमओपीएस कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह, संजय जोशी, पुष्कर कनवाल, कुंदन कनवाल आदि मौजूद रहे।