अल्मोड़ा: गधेरे में मिला एक हजार साल पुराना एकमुखी शिवलिंग, बताया दुर्लभ और ऐतिहासिक, संग्रहालय की बढ़ाएगा शोभा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिला पहले से ही ऐतिहासिक धरोहरों, प्रतीकों और मूर्तियों की नगरी के नाम जाना जाता है।

एक हजार साल पुराना शिवलिंग मिलने से लोगों में उत्सुकता

जिसके बाद अब अल्मोड़ा के चौखुटिया में करीब एक हजार साल पुराना चार फुट ऊंचा एकमुखी शिवलिंग मिलने से लोगों में हर्ष बना हुआ है। इस संबंध में विभाग के मुताबिक यह शिवलिंग दुर्लभ और ऐतिहासिक है।

दर्शन को उमड़ी भीड़

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि चौखुटिया के हाटझलां गांव के एक गधेरे में ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को देखा। पुरातत्व विभाग ने इसे अपने संरक्षण में ले लिया है। पुरातत्व विभाग के मुताबिक शिवलिंग खंडित अवस्था में मिला है। विभाग इसके बारे में और जानकारी जुटा रहा है। बताया गया है कि फिलहाल इसे अल्मोड़ा संग्रहालय में लाया जाएगा। विभाग के मुताबिक यह यहां कैसे पहुंचा, यह बता पाना मुश्किल है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं शिवलिंग मिलने के बाद से दर्शन को‌ लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।