अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की आर्थिकी पर काफी असर पड़ रहा है।
सब्जियों व फलों के बढ़ते दाम
बाजारों में बिक रहे फल और सब्जियां रसोई में जाने से पहले लोगों की जेब ढीली करा रही हैं। दाम बढ़ने से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। हर प्रकार की सब्जियों के दाम में करीब 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। पहले शिमला मिर्च 60 रुपये किग्रा थी जो अब बढ़कर 80 रुपये तक हो गई है। वहीं बीन्स के दाम 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गये हैं। बीते चार दिनों से सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आलू, प्याज से लेकर प्रत्येक सब्जी महंगी हो गई है।
सब्जियों के दाम
पहले अब
आलू- 25 30
प्याज- 35 40
टमाटर- 20 30
बीन्स- 80 120
शिमला मिर्च- 60 80
कद्दू- 25 40
लौकी- 30 40
भिंडी – 30 40