अल्मोड़ा: 282 अग्निवीर देश सेवा के लिए तैयार, बने थल सेना का अंग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के 282 अग्निवीर देश सेवा के लिए विधिवत थल सेना का अंग बन गए‌ है।

अग्निवीरों ने सरहदों की निगहबानी का जताया संकल्प

जिसमें अग्निवीरों के दूसरे बैच की सलामी रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने ली। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल अग्निवीरों को सम्मानित किया। सात माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद अग्निवीर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और सरहदों की निगहबानी का संकल्प जताया। कमांडेंट ने इससे पहले परेड का निरीक्षण किया। जवान संजय नेगी के नेतृत्व में भव्य परेड का प्रदर्शन किया।

विभिन्न पलटनों में भेजा जाएगा

बताया गया है कि अग्निवीरों को अब कुमाऊं और नाग रेजिमेंट की विभिन्न पलटनों में भेजा जाएगा।