अल्मोड़ा: उपवा के तहत एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, हेल्प चेक अप कर वितरित की दवाइयां

उपवा (उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण हेतु समय- समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में पुलिस कार्मिकों व उनके परिवारजनों हेतु एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।

किया उपचार दिया दवाईयां

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा जितेन्द्र पाठक के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन अल्मोड़ा में एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सक राहुल प्रधान द्वारा पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों का निशुल्क हेल्थ चेकअप/ब्लड प्रेशर चेक किया गया एवं उपचार लिखने के साथ-साथ दवाइयां भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य शिविर में कराया स्वास्थ्य चेकअप

चिकित्सक राहुल प्रधान द्वारा उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों व उनके परिवारजनों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाने बीमारी को कभी नहीं छुपाने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कार्मिक व उनके परिवार जन बढ़-चढ़ कर उपस्थित हुए सभी ने स्वास्थ्य चेकअप कराया।